आफत और राहत:-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा किया गया शस्त्र पुजन,*********************** बिजय दशमी के और असत्य पर सत्य की बिजय पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा थाना कृष्णा नगर अंतर्गत क्षेत्र में स्थित शांति कॉन्प्लेक्स कृष्णा नगर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के शिवेंद्र विक्रम शाही व एमएलसी प्रत्याशी बृजेश सिंह राणा व हिन्द नगर वार्ड पार्षदपति सौरभ सिंह मोनू एवं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रणविजय सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा संग्राम सिंह ने सूर्य वंदना के साथ विधिवत माँ शक्ति का अराधना करते हुए शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया । इस दौरान कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सचिव अरविंद प्रताप सिंह,प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह ,जिलाध्यक्ष दीपक सिंह व जिला प्रभारी रितेश संग संगठन के कार्यकर्तागण व असंख्य क्षत्रिय वर्ग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।********************
OK
आफत और राहत न्यूज़ :-भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद की टीम पहुँची रायबरेली ।।रायबरेली।। सड़क बनवाने को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन रोड नही तो वोट नही के लगाए गए नारे थाना सरेनी अन्तर्गत ग्राम बहादुर पुर से पुरेपाण्डे तक जाने वाली रोड लोगो के लिये बनी काल तमाम ग्रामीण लोग हो चुके है चोटिल जिसमे बच्चे व बुजुर्ग भी है शामिल स्थानीय निवासी अजय बहादुर सिंह सहित कई ग्राम वासियो ने सरकार को पत्र लिखकर सड़क बनाने की माँग की है ।लेकिन सभी अधिकारी व कर्मचारी खाना पूर्ती कर आख्या प्रेषित कर देते है । जब कि जनता समाधान चाहती है ,यही नही ग्राम बहादुर पुर के निवासी अजय बहादुर सिंह जिनके बड़े पिता जी सुखराम सिंह फ़ौज में भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 मे शहीद हो गए थे ,तभी सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया था और मौजूदा योगी जी की सरकार में शहीदों की पहचान बनी रहेगी लेकिन यहाँ पहचान के नाम पर शहीद के घर तक टूटी फूटी बड़े -बड़े गड्डे वाली सड़क है जसमे स्थानीय लोगो का चलना दूभर हो गया है, जिससे परेशान हो कर आज ग्राम बहादुर पुर के लोगो ने सड़क पर समूह के साथ एकत्रित हो कर किया जोर दार प्रदर्शन और रोड नही तो वोट नही के लगाए नारे जिसमे वरिष्ठ नागरिक ,बच्चे,महिलाएं ,भारी संख्या में मौजूद रहे ,और सरकार से यह मांग की है कि तत्काल प्रभाव से सड़क सम्बन्धित समस्या का समाधान करें अन्यथा सभी आस पास के ग्राम वासी लखनऊ पहुँच कर मुख्यमंत्री आवास के निकट सड़क बनवाने की माँग करेंगे।
Image
आफत और राहत :-लखनऊ । भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद द्वारा आतंकी हमले में शहीद सी आर पी एफ के जवानों को दी गयी भावपूर्ण व अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि।। लखनऊ । कृष्णा नगर ,ओशो नगर स्थित भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के कार्यालय पर पाँच अक्टूबर 2020 को पुलवामा के पांपोर में सी आर पी एफ जवानों पर हुए हमले में डलमऊ रायबरेली के मिर मिरानपुर गांव के शैलेन्द्र प्रताप सिंह सोपोर में 110वी कम्पनी में तैनात सिपाही व मध्यप्रदेश के धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए, शहीद जवानों की शौर्य और वीरता को नमन करते हुए सभी पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए भारत माता की जय ,वन्दे मातरम व जय हिन्द के नारे लगवाए । इसअवसर पर संस्था के प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी , अधिवक्ता /विधि सलाहकार नीति सिंह ,जिला सचिव राहुल सैनी व सदस्य गोलू पाल सहित तमाम सम्भ्रांत व स्थानीय लोगो की मौजूदगी में शहीदों को तहे दिल से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
Image
आफत और राहत न्यूज़:-लखनऊ । भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद द्वारा आतंकी हमले में शहीद सी आर पी एफ के जवानों को दी गयी भावपूर्ण व अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि।। लखनऊ । कृष्णा नगर ,ओशो नगर स्थित भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के कार्यालय पर पाँच अक्टूबर 2020 को पुलवामा के पांपोर में सी आर पी एफ जवानों पर हुए हमले में डलमऊ रायबरेली के मिर मिरानपुर गांव के शैलेन्द्र प्रताप सिंह सोपोर में 110वी कम्पनी में तैनात सिपाही व मध्यप्रदेश के धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए, शहीद जवानों की शौर्य और वीरता को नमन करते हुए सभी पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए भारत माता की जय ,वन्दे मातरम व जय हिन्द के नारे लगवाए । इसअवसर पर संस्था के प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी , अधिवक्ता /विधि सलाहकार नीति सिंह ,जिला सचिव राहुल सैनी व सदस्य गोलू पाल सहित तमाम सम्भ्रांत व स्थानीय लोगो की मौजूदगी में शहीदों को तहे दिल से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
Image